जिला हैंडबॉल संघ की बैठक में राज्य सबजूनियर बालिका चैंपियनशिप कराने का निर्णय

0

छपरा: जिला हैंडबॉल संघ की बैठक मशरक के बहरौली पंचायत भवन पर शनिवार को हुई। लंबे कोरोनाकाल के बाद आयोजित बैठक में पिछले वर्ष आयोजित ईस्ट जोन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में पुरुष एवं महिला टीम में चैंपियन होने वाले बिहार टीम में शामिल सारण के खिलाड़ियों, कोच तथा सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों एवं संघ के पदाधिकारियों के अलावे संत जलेश्वर एकेडमी टीम को बधाई दी गई । बैठक में हुए खर्च का विस्तृत विवरण सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया । बैठक में नए वर्ष के कैलेंडर एवं प्रतियोगिता कोविड गाइड लाइन के तहत बिहार हैंडबॉल संघ द्वारा जारी जोनल प्रतियोगिता के रूप में कराने का निर्णय लिया गया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य संघ द्वारा आवंटित जोनल प्रतियोगिता के बाद राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 23 एवं 24 जनवरी को मशरक के बहरौली में आयोजित की जाएगी। जिसके आयोजन समिति का गठन राज्य संघ से अनुमोदन मिलने पर अगली बैठक में कर लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह जबकि संचालन संरक्षक मुखिया अजीत कुमार सिंह ने किया। प्रतिवेदन जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने रखा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , जमादार राय के अलावे मुखिया प्रतिनिधि महेश सिंह , शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह , समाजसेवी इम्तियाज खान उर्फ चूनु बाबू, मनोज सिंह , रहमत अली मंसूरी,धर्मेन्द्र सिंह , राष्ट्रीय खिलाड़ी बीटू सिंह, कुंदन सिंह ,प्रिंस बाबा सहित अन्य थे।