मीरगंज से सतरघाट जाने वाले पथ को स्टेट हाईवे घोषित करने की मांग

0

गोरेयाकोठी विधायक ने पथ निर्माण मंत्री को सौंपा मांग पत्र

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: शनिवार को गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने पटना में बिहार सरकार के पथ निमार्ण मंत्री नितिन नवीन से मिले. विधायक श्री सिंह ने मीरगंज से सतरघाट जाने वाली पथ को स्टेट हाईवे (SH) घोषित कर निर्माण कराने के लिए मांग पत्र दिया. इस संबंध में विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि विधायक के दादाजी पूर्व मंत्री स्व. कृष्णकांत सिंह ने उक्त पथ को बनवाया था. यह पथ लगभग 60 किलोमीटर लंबी है़, जो NH-85 मीरगंज से SH-96, NH 331 व SH -90 और रामजानकी पथ सतरघाट को जोड़ती है़. उक्त पथ कई जिले जैसे गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली आदि जिले को कृषि, पर्यटन, व्यवसायीकरण को जोड़ने वाला जनहित में एक अति महत्वपूर्ण पथ है़.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह कृषि आधारित घनी आबादी वाली क्षेत्रों के बीच अवस्थित है़. इस पथ के चौड़ीकरण एव मजबूतीकरण हो जाने से प्रायः दिनों घटित हो रही घटना में कमी होगी. साथ ही भारी वाहनों, पर्यटकों व आमजन को विभिन्न जिले में आने-जाने में सुविधा होगी. वर्णित पथ गोपालगंज जिले मीरगंज से प्रांरभ होकर सीवान जिले के बड़हरिया एव गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जामो बाजार, इमिलया मोड़, डुमरा बाजार होते हुए पुनः हरदिया होकर दिघावा दुबौली होकर सतरघाट को जोड़ती है़. यह पथ हथुआ विधानसभा क्षेत्र, सीवान विधानसभा क्षेत्र, बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र, बरौली विधानसभा क्षेत्र, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र एव बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र होकर गुजरती है़. इस पथ के निर्माण हो जाने के बाद अयोध्या, कुशीनगर से जनकपुर आने-जाने में काफी मदद मिलेगी.