दहेज में आल्टो कार देने से इनकार करने पर बहू को घर से निकाला

0
dowry murder

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दारौदा थाना क्षेत्र के रानीवारी में दहेज में आल्टो कार नहीं देने से बहू को मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में रानीवारी निवासी अभिमन्यु कुमार पांडे उर्फ राजकुमार की पत्नी शोभा देवी ने दारौंदा थाने में अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गोरिया कोठी निवासी रामाशंकर दुबे की पुत्री शोभा देवी की शादी 7 मई 2017 को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक दारौंदा थाना थाना क्षेत्र के रानीवारी निवासी अभिमन्यु कुमार पांडेय साथ हुई शादी में मेरे पिता समर्थ के अनुसार उपहार स्वरूप मुझे एवं ससुराल वालों को 5 लाख रूपय नगद मोटरसाइकिल सीकरी उठी चांदी आदि समान दिया उसके बाद मैं ससुराल में तीन चार माह तक ससुराल पक्ष के लोगों ने ठीक ढंग से रखा उसके बाद मेरे पति अभिमन्यु पांडे, ससुर लक्ष्मण पांडे ,सास इंदु देवी देवर, राज दुलार पाण्डेय , भसुर प्रदीप पाण्डेय , जेठानी बीणा देवी , चचरे ससुर शत्रुघ्न पाण्डेय , राजीव पाण्डेय , आदित्य कुमार पांडेय , सूरज कुमार पांडेय जो सभी दारौदा रानीवारी के निवासी है। इन लोगों ने दहेज में अल्टो कार एवं वांशिग मशीन की मांग करने लगे। जब मेरे मायने वाले दहेज देने मे असर्मथता जताया तो तरह तरह तरीक़े से प्रताड़ित किया जाने लगा । इधर चार बार मारपीट कर कर दिये। इसी क्रम मे 10 जुलाई को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया ।मेरा पूरा समान भी रख लिया ,15 जुलाई को पंचायती हुई , लेकिन दहेज की पूर्ति नही होने पर रखने से भी इंकार कर दिया । इसके बाद हार थक कर न्याय की गुहार लगयी । इस मामले मे शोभा देवी ने दारौदा थाना कांड संख्या 154/18 मे प्राथमिकी दर्ज कर ससुराल पक्ष के लोगों को आरोपी बनाया गया हैं । इस संबंध मे दारौदा थाना प्रभारी मनोज प्रभाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali