डीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान : डीईओ चंद्रशेखर राय ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय उसरी धनौती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवम एवं दशम की चल रही परीक्षा की जांच की। साथ ही कैश बुक इत्यादि की जांच की। नवम एवं दशम वर्ग में नामांकित 1324 में 1173 बच्चे उपस्थित थे। कुल 18 शिक्षकों में 15 शिक्षक उपस्थित थे,जबकि 3 शिक्षक अवकाश में थे। मॉडल भवन को देख डीईओ काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने एचएम से विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने की बात कही। डीईओ ने मध्य विद्यालय उसरी धनौती का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में चावल के नहीं रहने के कारण एमडीएम नहीं बन रहा था। डीईओ ने बीआरपी एवं संवेदक पर कार्रवाई करने को कही। डीईओ ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति एवं साफ सफाई ठीक ठाक रही। इस मौके पर एचएम अब्दुल रहमान, विवेक सिन्हा, मो. अली, जयप्रकाश, इरशाद अहमद, निजामुद्दीन, मुकेश कुमार, पवन कुमार चौरसिया, दुर्गावती कुमारी, आबिदा परवीन, राजेश कुमार, राजू प्रसाद, विनोद कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali