बिहार में ADM रैंक के 8 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में होंगे तैनात

0

पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के 8 पदाधिकारियों को नई प्रतिनयुक्ति मिली है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से असैनिक न्यायाधीश के पदों पर होने वाली परीक्षा को लेकर इन्हें सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 8 पदाधिकारियों को इस परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सभी अधिकारी एडीएम और उप सचिव रैंक के हैं. 6 दिसंबर को दो पालियों में होने वाली 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में ये अफसर सुपर जोनल दंडाधिकारी के तैनात रहेंगे.

बिहार 31वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए साढ़े 26 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. इसमें कुल 249 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी.

सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट बनेगी.