छपरा शहर में श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

0

छपरा: माँ कल्याणी दुर्गा मन्दिर योगिनियाँ मोड़ दहियावाँ टोला मन्दिर के प्रथम तल पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महामन्त्री शान्तनु कुमार तथा भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल को मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष रितेश सिंह सिग्रीवाल तथा सचिव सुरजीत सिंह ने सभी सदस्यों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया। कलश यात्रा योगिनियाँ मोड़ से छपरा कचहरी स्टेशन होते हुए साढ़ा रोड, मौना चौक, साहेबगंज, थाना चौक, म्युनिसिपल चौक होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष रितेश सिंह सिग्रीवाल ने बताया सवा क्विंटल पित्तल की गणेश प्रतिमा का मन्दिर के प्रथम तल पर स्थापना की गई हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला महामन्त्री शान्तनु कुमार, भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, माँ कल्याणी दुर्गा मन्दिर अध्यक्ष रितेश सिंह सिग्रीवाल, सचिव सुरजीत सिंह, सदस्य विजय श्रीवास्तव, अनुज कुमार बजरंगी, विक्की कुमार, लड्डू बाबा, गुड्डू कुमार, आशिष कुमार, अमन कुमार आदि लोग सम्मिलित हुए।