लालू यादव के किडनी टांसप्लांट कराने की चर्चा, सिंगापुर के डाक्टरों से ली जा रही सलाह

0

पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी गए हैं। दिल्ली जाने से पहले लालू यादव ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वे इलाज कराने जा रहे हैं। इस बीच लालू यादव की तबियत को लेकर यह बताया जा रहा है आरजेडी सुप्रीमो किडनी ट्रांसप्लांट करवा सकते हैं। इसको लेकर वे सिंगापुर के डाक्टरों के संपर्क में भी हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लालू यादव की तबियत पिछले काफी वर्षों से खराब चल रही है। जानकारी के मुताबिक वे किडनी रोग से ग्रसित हैं। पिछली दिनों लालू यादव ने खुद पार्टी के कार्यक्रताओं के सम्मेलन में बताया था कि उनके डाक्टरों ने दिन भर में सिर्फ एक ग्लास पानी पीने की सलाह दी है। इसको लेकर उन्हें काफी परेशानी भी होती है। चारा घोटाला मामले में बेल मिलने के बाद से लगातार वे दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। लेकिन अब यह बताया जा रहा है कि लालू परिवार किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर सिंगापुर के डाक्टरों के संपर्क में हैं।

लालू यादव अपनी सियासी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। बिहार आने से पहले ही उन्होंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर बयान देकर सियासी पारा गरम कर दिया था। उसके बाद करीब छह साल बाद कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में सभा को भी संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की थी। हालांकि ये दोनों सीट RJD हार गया।