सिवान एसपी की अगुवाई में छह घंटे तक हुई आपराधिक घटनाओं एवं उससे संबंधित कार्रवाई पर चर्चा

0
siwan sp

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में रविवार को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की।क्राइम मीटिंग में जिले में बढ़े रहे लूट-पाट एवं हत्या की घटनाओं में कमी लाने और अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया।चेतावनी दी कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष नपेंगे। कहाकि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्त करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब की मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।मीटिंग में जिले के सभी थानाध्यक्षों से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के बाद प्रत्येक थाने में आपराधिक घटनाओं,लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जाना। इसके बाद अपराध के पूर्व के रिकार्ड और वर्तमान के बारे में पूछताछ की। सभी थानों के थानेदार से बारी-बारी से पूछताछ हुई।साथ ही शराब धंधेबाजों के खिलाफ धड़ -पकड़ अभियान तेज करने का भी निर्देश दिया गया है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लंबित आपराधिक मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।