Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

डीजे बजाने को लेकर बच्चों के बीच हुआ विवाद, मौत

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, तनाव बरकरार

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव में मंगलवार को होली पर्व के दिन करीब 2 बजे डीजे बजाने को लेकर कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गयी। विवाद बढ़ कर ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगी। जिसमें एक व्यक्ति की सर ईट लगने से मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान भूतपूर्व सैनिक स्व.जगदीश प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बलऊ गांव में सभी लोग होली की उमंग में डूबे हुए थे सभी लोग अबीर गुलाल खेलने में मस्त थे बच्चे डीजे पर डांस कर रहे थे कि इसी बीच कुछ और बच्चे डीजे पर डांस करने आ गए जिसे पहले से डीजे पर डांस कर रहे बच्चों ने विरोध करने लगे। इसी बात पर दोनों पक्ष में विवाद तु तु मै मै से बढ़ कर मारपीट में तब्दील हो गयी।वही मारपीट की घटना को समझने का प्रयास चल ही रहा था कि दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगी जिसमें एक ईट मृतक राजेन्द्र प्रसाद के सर पर आ कर लगी। सर पर चोट लगने से घायल राजेन्द्र प्रसाद बेहोश होकर गिर गए। जख्मी राजेन्द्र प्रसाद को परिजन आनन फानन में एकमा ले गए जहां जख्मी भूतपूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो गयी। मृतक की मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो कर अभियुक्त के घर पर हमला कर दिए। ग्रामीणों ने इस घटना की तत्काल सूचना महाराजगंज थाना को दी जहां पु.अ.शंकर उंराव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। होली का रंग बद रंग हो गया गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस बल अभियुक्तों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहा था कि आक्रोशित ग्रामीण से थाना पुलिस की भी झड़प हो गयी। इस झड़प में पु.अ.शंकर उरांव सिपाही दिलीप मिश्रा और कृष्णा प्रसाद जख्मी हो गए। पुलिस के साथ हुई झड़प की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरीश शर्मा थानाध्यक्ष मनीष कुमार साह पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। मृतक के परिजनों समेत पुरे गांव के लोगों में आक्रोश था पुलिस को भी काफी फजीहत भी होना पड़ा मामले कि गम्भीरता देख मौके पर महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार,बीडीओ नंदकिशोर साह पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद परिजन व ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा समेत थाने की पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है। पुलिस की मानें तो मुख्य आरोपी प्रदीप यादव, संतोष यादव और जवाहर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इधर भूतपूर्व सैनिक की हत्या के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश इस बात को लेकर हैं की हत्या से पूर्व में भी कई संगीन मामले की ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन के साथ सूचना दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि गई इसका भी विरोध पुलिस को झेलने को मिला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज हरिश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि रिटायर्ड सैनिक हत्या मामले में तीन को हिरासत में लिया गया है बाकी लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। इधर परिजनों समेत पुरे ग्रामीणों की माने तो अबतक इलाके में तकरीबन दर्जनों मामले पुलिस के संज्ञान में दिया गया हालांकि अब तक पुलिस के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई है। घटों ग्रामीणों के आक्रोश और पुलिस विरोध के बाद मौके पर पहूंचे एसडीओ मंजीत कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में सफल रहे।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024