फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के साथ जिला जज ने युवक को पकड़ा

0

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिला जज ने मंगलवार को फर्जी नियुक्त पत्र के साथ चपरासी के पद पर योगदान देने पहुंचे एक युवक को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जब उसके कागजातों की जांच कराई गई तो वह पूरी तरह से फर्जी निकला। इसके बाद जिला जज ने इसकी सूचना नगर थाना में करावाई। सूचना मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार वहां पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक मोतिहारी जिले के हरसिद्धी का आलोक कुमार है। मामले में नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर चपरासी के पद पर योगदान करने जिला जज के न्यायालय में पहुंचा था। यहां उसने अंकित गुप्ता को कागजात दिया। इसके बाद अंकित गुप्ता ने जिला जज को कागजात पेश किया तो उन्होंने उसे हिरासत में लेने को कहा। हिरासत में लेने के बाद उससे जब सारी जानकारी ली गई तो उसने सच्चाई उगल दिया। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट से तीन दिन पहले ही सभी न्यायाधीशों को लेटर भेजा गया है कि फर्जी कागजात के नाम पर युवक ज्वाइन करने पहुंच रहे हैं और इसकी जांच की जाए। इसको लेकर पूर्व में जिला जज पटना भी गए थे। इधर इसी बीच मंगलवार को आलोक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के साथ पहुंचा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और देर शाम जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali