छपरा

जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, बोले-आंखों की सर्जरी की सुविधा जल्द शुरू करें

  • सभी विभाग का घूम-घूमकर लिया जायजा
  • कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन रूम का जायजा लिया
  • साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का दिया निर्देश
  • ओपीडी में उपलब्ध दवाओं के बारे में ली जानकारी

छपरा: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम ने सदर अस्पताल के सभी विभागों का घूम-घूमकर जायजा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक डीएम ने एक-एक बिंदुओं पर निरीक्षण किया तथा मौजूद चिकित्सकों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में जल्द से जल्द आंखों की सर्जरी की सुविधा बहाल की जाये। इसके लिए जो जरूरी तैयारी हैं, उसको पूरा कर लिया जाये। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सदर अस्प्ताल में जल्द ही सिटी स्कैन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। सिटी स्कैशन मशीन की खरीदारी कर ली गयी है। स्थल का भी चयन कर लिया गया है। जल्द से जल्द मशीन को संचालित करने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्प्ताल के इमरजेंसी वार्ड में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान देने की बात कहीं। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरतंर सुधार हो रहा है। सफाई व्यवस्था भी पहले से बेहतर हुई है और इसमें सुधार की आवश्यकता है। डीएम ने ओपीडी के दवा व रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही ओपीडी में सभी विभागों का जायजा लिया तथा उपस्थिति पंजी का जांच किया। अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।

निरंतर स्वास्थ्य सेवाओ में हो रही है सुधार

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं सुधार हो रहा है। सदर अस्पताल में एक्स-रे, आईसीयू की सुविधा शुरू हो चुकी है। जल्द ही जिले वासियों को आंखों की सर्जरी की सुविधा मिलने लगेगी। इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल इकाई में 24 घंटे सुविधा मिल रही है। अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन की सुविधा जल्द शुरू कर दी जायेगी।

कोल्ड चैन रूम का लिया जायजा

सदर अस्पताल में बन रहे कोल्ड चैन रूम का जिलाधिकारी ने जायजा लिया। उन्होने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तर पर कोल्ड चेन रूम का निर्माण किया जा रहा है तथा आवश्यक उपकरणों का लगाया जा रहा है। तैयारी जोरों पर चल रही है। जो काम अधूरा है उसे ससमय पूरा का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उपाधीक्षक डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद थे।

इन विभागों का लिया जायजा

  • ओपीडी
  • इमरजेंसी वार्ड
  • आईसीयू
  • एक्स-रे
  • एसएनसीयू
  • ब्लड बैंक
  • यक्ष्मा कार्यालय
  • टीकाकरण रूम
  • कोल्ड चेन रूम
Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024