सारण के 79 चिकित्सकों समेत 118 चिकित्साकर्मियों के दिसम्बर के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक

0

मढौरा के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें लेखापाल जय नारायण, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा, लिपिक नीरज कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अंकुश राज अनुपस्थित पाये गये।

मढौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर पवन कुमार गुप्ता अनुपस्थित पाए गए।

छपरा: कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतना चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिले के 79 चिकित्सकों समेत 118 चिकित्सा कर्मियों के दिसंबर माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है, जिसमें पांच स्वास्थ्य प्रबंधक भी शामिल हैं। डीएम ने पिछले दिनों एक साथ जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण जिला स्तरीय गठित टीम से कराई थी, जिसमें 79 चिकित्सकों समेत 118 चिकित्सा कर्मियों को अनुपस्थित पाया गया था। डीएम ने इस मामले में दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण के साथ सिविल सर्जन से मंतव्य के साथ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव देने का आदेश दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण में एक साथ इतने चिकित्सा कर्मियों की अनुपस्थिति को डीएम ने काफी गंभीरता से लिया है।और दिसंबर माह के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं पाए जाने पर दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा। साथ ही स्पष्टीकरण की बिंदु पर निर्णय होने तक दिसंबर माह के वेतन भुगतान स्थगित रहेगा। डीएम ने बताया कि जिला स्तर पर प्रत्येक प्रखंडों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा जांच के उपरांत दिए गए रिपोर्ट के आलोक में चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।वही मशरक पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा दो पीएचसी के प्रभार में हैं और दोनों जगहों से फरार थे जबकि पीएचसी में सारी व्यवस्था स्वास्थ्य प्रबंधक के जिम्मे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन पर हुई है करवाई

मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वरीय उप समाहर्ता उपेंद्र ठाकुर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ चंदन कुमार, डॉक्टर गंगासागर, लैब टेक्नीशियन शंकर गुप्ता तथा दिलीप रजक को अनुपस्थित पाया गया। इसी तरह गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भूमि सुधार उप समाहर्ता ने औचक निरीक्षण में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार सिंह को अनुपस्थित पाया। मढौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर पवन कुमार गुप्ता अनुपस्थित पाए गए। वरीय उप समाहर्ता कमलाकांत त्रिवेदी ने एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें डॉ पंकज कुमार, डॉ रीता रानी, डॉ आलोक कुमार, डॉ आयुष्मान को अनुपस्थित पाया गया ।सोनपुर के भूमि सुधार उप समाहर्ता नि दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार, डॉ मुकेश कुमार चौहान, डॉक्टर सुरेश कुमार, डॉ राधा शरण, डॉ दिग्विजय सिंह अनुपस्थित पाए गए।

वरीय उप समाहर्ता ऐश्वर्या कश्यप ने जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें डॉ शशि प्रकाश चंद्रा, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, डॉक्टर जमशेद आलम, डॉक्टर ज्ञानेश्वर प्रसाद, डॉ निशांत प्रभाकर अनुपस्थित पाए गए ।वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार ने बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर ए पी गुप्ता, डॉक्टर सरिता सिन्हा, डॉ प्रवीर कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ स्वर्ण लता सिन्हा, डॉ प्रियंका यादव को अनुपस्थित पाया गया।

डीआरडीए के निदेशक ने अमनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गौरव कुमार, डॉ सरोज कुमारी सिन्हा,डा डॉक्टर नवेंदु कुमार, डॉक्टर तारकेश्वर सिंह, डॉक्टर रमन कुमार सिंह, डॉक्टर शंभू नाथ सिंह, डा राजीव पंडित, डॉ अंजू कुमारी को अनुपस्थित पाया गया, जिसमें अधिकांश चिकित्सक 2 से 3 दिन तक अनुपस्थित है। इसी तरह अपर समाहर्ता विभागीय जांच ने दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर जय राज, जीएनएम मौसम, निधि तथा एएनएम आशा सुमन को अनुपस्थित पाया गया।

अपर समाहर्ता ने रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना सिन्हा, डॉ अंशु गुप्ता, डॉ राकेश, डॉ विवेक, डॉक्टर एस एस पांडेय, डॉक्टर एनके गोकुल, लिपिक धर्मेंद्र कुमार, जय लाल शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार, बीसीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, बीएमएन रिंकी कुमारी, लेखापाल अमित कुमार, स्वास्थ्य कर्मी नग नारायण सिंह अनुपस्थित पाए गए।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया,

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर दयाशंकर, डॉक्टर सुमन कुमार, डॉ वंदना कुमारी, डॉक्टर चेतन कुमार, नर्स आशा देवी, लैब टेक्नीशियन अनिशा कुमारी, अनुसेवी अनिता कुमारी, लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार रंजन, लिपिक राजेश कुमार, इंदु कुमारी, सत्यप्रकाश, सुरक्षा प्रहरी अशोक कुमार, किरण कुमारी, मुकुल कुमार सिंह, बच्चा कुमार, मोहम्मद मुनीर, प्रकाश कुमार, एएनएम प्रेमलता सिन्हा, शीला कुमारी को अनुपस्थित पाया गया इसी तरह मढौरा के एसडीओ ने मढौरा अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन तिवारी, डॉक्टर वीरेश, डॉक्टर कृष्ण चंद्र, डॉक्टर गायत्री कुमारी, डॉक्टर शबाना अंसारी, डॉ नीतू शर्मा को अनुपस्थित पाया गया।

नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण में डीडीसी ने डॉ विनोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ओम प्रकाश, डाटा एंट्री ऑपरेटर अमरेश कुमार को अनुपस्थित पाया। सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर सोमैया, डॉक्टर अनुभा, डॉक्टर नैना हंगरी लकरा, डॉक्टर राज किशोर राय, डॉ राजकिशोर सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ आलोक राज, डॉक्टर बृज किशोर यादव, डॉक्टर प्रतिभा सिंह,डा रेनू सिंह, डॉक्टर अनामिका, डॉक्टर पूनम कुमारी, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉ अनुभा, डॉक्टर मनीषा बुध प्रिया, डॉक्टर जेएस समीरा, डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर अनिता कुमारी, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ अश्विनी कुमार को अनुपस्थित पाया गया मढौरा के डीसीएलआर ने तरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर शिवम, स्वास्थ्य प्रबंधक रजनीश कुमार, एएनएम मीना कुमारी, नीतू कुमारी को अनुपस्थित पाया।