चेहल्लुम को लेकर डीएम ने दिया मार्गों की साफ-सफाई कराने का निर्देश

0
DM Ranjita

परवेज अख्तर/सीवान : कलेक्ट्रेट के सभागर में डीएम रंजिता ने चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक की। बैठक में सबसे पहले महावीरी अखाड़ा, दशहरा, मुहर्रम आदि को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। आगे भी इसी प्रकार की सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि जिला प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों से चेहल्लुम के जुलूस कितने जगहों पर निकाले जाएंगे। इसके बारे में जानकारी मांगी। साथ ही पूर्व की घटनाओं की जानकारी लेते हुए वैसे जगहों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जुलूस को लेकर विभिन्न मार्गों की साफ-सफाई कराने को कहा। शहर में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को इसकी साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही बिजली के झुके पोल, लटकी तारआदि को समस्या हो तो बताने को कहा। इसके लिए बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को तत्पर होकर जुलूस से पहले समस्या का निदान करने को कहा। शहर में शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि 29 की रात में व 30 की शाम में जुलूस निकलेगा। जिला प्रशासन की ओर से उस दिन पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की बात कही गई। बैठक में एसपी एनसी झा, एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा, के साथ-साथ डीएसपी, डीपीआरओ, सभी बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं शहर के शांति समिति के सदस्य शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali