सीवान: डीएम ने वर्चुअल माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता की ली जानकारी

  • कोरोना के मरीजों के परिजनों की आवासन की व्यवस्था करें सुनिश्चित
  • पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ऑक्सीजन

परवेज अख्तर/सीवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा वर्चुअल संवाद के जरिये जिला में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं योग्य लाभुकों के बीच वितरण की स्थिति एवं डीसीएचसी में इलाजरत कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के बारे में अद्यतन जानकारी ली गयी एवं आवश्यक निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी,महाराजगंज को डीसीएचसी में माइकिंग एवं कोविड से प्रभावित मरीजों के परिजनों के लिए आवासन के व्यवस्था करने का निदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि डीसीएचसी में विधि-व्यवस्था के संधारण में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को यह निदेश दिया जाय कि कोविड वार्ड के अंदर किसी भी परिस्थिति में परिजनों का प्रवेश प्रतिबंधित होंगे. यदि परिस्थितियां अत्यंत ही आवश्यक हो ऐसी स्थिति में वहां के नोडल पदाधिकारी, डॉसुजाता के सहमति के उपरांत कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ प्रवेश दी जाएगी.

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ऑक्सीजन

जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर के उपलब्धता के संबंध में नामित नोडल पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,सीवान सदर द्वारा बताया गया कि जिला में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है एवं संबंधित संस्थानों एवं लाभुकों को ससमय आपूर्ति की जा रही है. जिलाधिकारी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिए आपूर्तिकर्ता से बेहतर तालमेल स्थापित कर पारदर्शी व्यवस्था के तहत एक टीम गठित करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने का निदेश दिया गया. वही कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के मामलों में इंफोर्समेंट के नोडल पदाधिकारी,अपर समाहर्ता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दैनिक समीक्षा के क्रम में सभी अंचल पदाधिकारी को कड़ी कार्रवाई करने का निदेश देने की हिदायत दी गयी. इस बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीआईओ, अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर एवं महाराजगंज, नोडल पदाधिकारी, डीसीएचसी, महराजगंज उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024