गोपालगंज में डीएम ने की योजनाओं की जांच

0
nirikshan

परवेज़ अख्तर/बरौली(गोपालगंज):- जिले के बरौली प्रखंड के सरेयानरेन्द्र पंचायत में शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे सुबह में ही डीएम अरसद अजीज ने जा कर विभिन्न योजनाओं की जांच की। इस अवसर पर प्रखंड के प्रखंड बिकाश पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार,अंचल अधिकारी रामजीत सिंह,माधोपुर ओपी के प्रभारी रामबाबु कुमार पंचायत के मुखिया पती आफताब आलम उर्फ कर्मचारी मिया आदि उपस्थित थे।डीएम ने पंचायत के कई वार्डो में शौचालय ,नलजल का जांच कर पंचायत के कई ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में ड़ी एम अरशद अजीज ने पूछताछ किये वही पंचायत में डीएम साहेब की जांच करने आने की सूचना तो सुबह 6 बजे आने की सूचना तो नही था बल्कि साहब को पंचायत में आने के बाद ग्रामीणों को सूचना मिला सूचना मिलते ही पंचायत के नेउरी गांव के दर्जनों ग्रामीण बिनोद यादव,लालबाबु यादव,महेश यादव,धर्मेंद्र यादव,कपिल महतो ,मोमिला यादव,कपिल महतो,जटा चौधरी इत्यादि पंचायत भवन पर इकट्ठा होगये साहब से पंचायत के कई योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देने के लिये मगर साहब ग्रामीणों की आवाज नही सुन पाये ग्रामीण वार्डो में जांच कर निकल गए मगर ग्रामीणों से साहब को नही मुलाकात हो पाया मुलाकात नही होने पर निराश होकर वापस लौट गए। इसके साथ ही डीएम ने देवापुर मध्य विद्यालय ,संकुल संसाधन केंद्र का जांच किया जिसमें कुछ शिक्षक अनुपस्थित रहे जिनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। डीएम के इस जांच व निरीक्षण के कारण सभी गलत करने वालो के बीच हड़कंप मच गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali