छपरा

मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर डीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक

  • अंर्तविभागीय समन्वय के साथ चलेगा अभियान
  • आईसीडीएस, जीविका व अन्य विभागों की होगी सहभागिता
  • 14 से 31 जनवरी तक दो चरणों में चलेगा अभियान
  • जिला व प्रखंडस्तर पर परिवार कल्याण मेला का होगा आयोजन

छपरा: जिले में 14 से 31 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत की जायेगी। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी। जिसमें आईसीडीएस, पंचायतीराज विभाग, जीविका, महादलित विकास मिशन के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। ताकि सभी के सहयोग से जनसंख्या स्थिरता के लिए मिशन परिवार विकास के क्रियान्वयन में नियमित सहयोग प्राप्त हो सके। साथ हीं जिलास्तर पर अभियान संबंधित कार्ययोजना पर स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों एवं सलाहकारों के साथ-साथा सहयोगी संस्थाओं के साथ उन्मूखीकरण कार्यशाला आयोजित की जा सकती है। प्रखंडस्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन होगा। ताकि आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं विकासमित्र अभियान के दौरान इच्छुक एवं योग्य दपंतियों को परिवार कल्याण के अस्थाई एवं स्थायी उपाय अपनाने के लिए प्रेरित कर सकें । साथ हीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समीक्षा बैठक के दौरान सभी एएनएम व आशा को पखवाड़ा से संबंधित जानकारी दी जाएगी ।

पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण की सेवा दी जायेगी

जिलास्तर पर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पूरे अभियान के दौरान प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला बंध्याकरण के लिए एक इंपैनल सर्जन अनिवार्य रूप से संसूचित हो एवं पुरुष नसबंदी के लिए सभी एफआरयू नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पुरुष नसबंदी की सेवा सुनिश्चित की जायेगी।

लाभार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा

जारी पत्र में कहा गया है कि नसबंदी शिविर का आयोजन नजदीकी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय स्थापित करते हुए किया जाना सुनिश्चित करें। नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से चिह्नित इच्छुक लाभार्थी को नसबंदी कैंप में लाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जायेगी। बंध्याकरण एवं नसबंदी सेवा के लाभार्थियों को 102/108 एंबुलेंस द्वारा उनके घर तक पहुंचाने की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी।

14से 0 जनवरी तक चलेगा दम्पति संपर्क सप्ताह

सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी 14से 20 जनवरी तक दम्पति संपर्क सप्ताह का आयोजन करेंगे। आमजन में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार के तहत सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसव पश्चात या गर्भपात पश्चात परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधन , परिवार कल्याण ऑपरेशन में पुरुषों की भागीदारी पर जोर दिया जाना है। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत उपलब्ध अस्थायी एवं स्थायी उपायों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह

इस अभियान के दौरान एफडीए प्लान के अनुसार यह सुनिश्चित हो कि स्वास्थ्य संस्थान में परिवार कल्याण ऑपरेशन के लिए शल्य कक्ष, स्ट्रालाइजेशन रूम और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड तैयार रहे। गुणवत्तापूर्ण एडीएस कैंप का आयोजन करना सुनश्चित किया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। बंध्याकरण व नसबंदी से संबंधित राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये बंध्याकरण सेवा पुस्तिका एवं ओटी रजिस्टर को पूर्ण रूप से भरा जाये। प्रत्येक लाभार्थी को संस्थान छोड़ने से पूर्व निर्देश कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024