खराब प्रदर्शन करने वाले सीओ को डीएम की फटकार

0
dm ranjita

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी रंजीता ने विभिन्न योजनाओं को ले सभी पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में डीएम ने उप विकास आयुक्त विधुभूषण चौधरी, एसडीएम अमन समीर, डीसीएलआर उपस्थित रहे। बैठक में अभियान बसेरा, दाखिल खारिज, भू लगान, म्यूटेशन, नाकाबंदी, सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन करने वाले सीओ को सख्त निर्देश देते हुए सभी थानाध्यक्षों संग प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद संबंधी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया। साथ ही अतिक्रमण पर विशेष ध्यान देते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया। वहीं डीएम ने सभी थाना, सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है कि जिले में कहीं भी सड़क जाम या मारपीट की कोई भी खबर हो तो उसे तुरंत पुलिस अधीक्षक, एसडीओ सहित सभी वरीय अधिकारियों को दें।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM