Categories: पटना

बिहार पुलिस मुख्यालय का सभी जिलों के एसपी को आदेश, शादी समारोह व श्राद्ध कार्यक्रम में जमा ना होने दें भीड़

पटना: कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसमें शादी समारोह और श्राद्ध कार्यक्रम में तय मापदंडों से अधिक लोगों की मौजूदगी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को इसे सुनिश्चित कराने हेतु आदेश जारी किया है। थानाध्यक्षों के माध्यम से एसपी इसका पालन सुनिश्चित कराएंगे।

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सराकर द्वारा 18 अप्रैल को गाडइलाइन जारी किया है। राज्यभर में नाइट कर्फ्यू है। इसके अलावा धार्मिक संस्थानों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए कई अन्य कदम उठाए गए हैं। शादी समारोह के साथ श्राद्ध कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं लगाई गई है पर इसमें लोगों की मौजूदगी सीमित कर दी गई। ऐसे आयोजनों में अधिकतम 100 व्यक्ति तक शामिल हो सकते हैं। लगन का मौसम शुरू है। गाजे-बाजे और बाराज भी निकल रहे हैं। ऐसे में समारोह में 100 से ज्यादा लोगों उपस्थित न हो इसपर विशेष फोकस किया गया है।वही रात्री में नाइट कर्फ्यू लगाए गए हैं वही शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में सोशल डिस्टेंस और नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया है कि वह आयोजकों को थाना प्रभारी के जरिए यह बता दें कि किसी भी सूरत में तय मापदंड से ज्यादा व्यक्ति समारोह में मौजूद न हों। वहीं, आयोजन स्थल पर मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होना चाहिए। आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा सरकार द्वारा जारी अन्य सभी दिशा-निदेर्शों का थाना प्रभारी से अपने अपने इलाके में सख्ती से इसका पालन कराना सुनिश्चित करें।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024