रेबीज से बचाव के लिए 28 को होगा कुत्तों का टीकाकरण

0
dog-vaccination-

परवेज़ अख्तर/सिवान :
पशुपालन विभाग द्वारा कुत्तों में रेबीज रोग की रोकथाम के लिए शहर-ग्रामीण क्षेत्र के पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया जाएगा। विभाग द्वारा टीका लगाने को अभियान का रूप दिया गया है। यह टीकाकरण पूरी तरह से निशुल्क होगा। एंटी-रैबीज का टीकाकरण पशु शल्य चिकित्सालय में 28 सितंबर को सुबह आठ से पांच बजे तक दिया जाएगा। इसमें करीब दो सौ पालतू कुत्तों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि कुत्तों में रैबीज रोग की रोकथाम करने के लिए टीका दिया जाएगा, ताकि इस पर प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सके। अभियान की सफलता के लिए ग्रामीणों अधिकारियों- कर्मचारियों से भी सहयोग की अपील की है।

बचाव 

कुत्ते, बिल्ली या बंदर के काटने पर सबसे पहले उस हिस्से को पानी से खूब अच्छी तरह धो लें। इसके बाद साबुन लगाकर धोएं। 24 घटे के अंदर एंटी रैबीज टीके के जरिए इलाज शुरू करवा दें।

कहते हैं अधिकारी

28 सितंबर को रेबीज से बचाव के लिए कुत्तों को निशुल्क टीकाकरण होगा। करीब दो सौ पालतू कुत्तों का लक्ष्य रखा गया है।

डॉ. इंदु शेखर, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सिवान