गोपालगंज में डोर टू डोर सर्वे व स्क्रीनिंग शुरू

0

परवेज अख्तर /गोपालगंज:-जिले के विभिन्न प्रखंडो में व शहरी इलाको में कोरोना की जांच हेतु व कोरोना से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें पल्स पोलियो अभियान की तरह कोरोना वायरस संक्रमण को ले घर-घर जाकर सर्वे एवं स्क्रीनिंग की जा रही है। जिला मुख्यालय के अलावे बरौली,सिधवलिया,बैकुण्ठपुर,भोरे,कटेया,थावे के अलावे अन्य इलाकों में भी स्कैनिंग करवाया जा रहा है।इसका निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है।वहीं घर-घर सर्वे करने वाले प्रत्येक टीम को एक किट उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 3 लेयर वाले 10 पीस मास्क, मान स्ट्रायल 10 पीस हेंड ग्लब्स एवं साबुन दिया गया है। सर्वे के काम में लगे सभी कर्मियों को संबंधित वार्ड में गहन सर्वेक्षण कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कटेया प्रखंड क्षेत्र के गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य आज दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसके लिए आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को मिलाकर 57 टीमें बनाई गई हैं। जिसकी निगरानी के लिए 19 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कोई सर्दी,जुकाम व खांसी से पीड़ित ब्यक्ति मिलता है तो विभाग द्वारा गठित डॉक्टरों की टीम उसके घर जाकर देखरेख करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali