Categories: पटना

डबल मर्डर….विरोध में हंगामा….लाइन होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग…..होटल संचालक और एयरफोर्स कर्मी के ड्राइवर की मौत

पटना: वैशाली में गुरुवार की रात अपराधियों ने बसंत विहार लाइन होटल में ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इसमें होटल संचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। अपराधियों ने ऑटोमैटिक गन की पूरी मैगजीन ही खाली कर दी। चलाई गई अंधाधुंध गोलियों की बौछार में होटल संचालक को चार गोलियां लगी। वहीं काउंटर पर खड़े बिल पेमेंट कर रहे एयरफोर्स के अफसर के ड्राइवर की छाती में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं होटल संचालक को आननफानन में हाजीपुर जौहरी बाजार स्थित गणपति हॉस्पीटल लाया गया जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए तत्काल पटना रेफर कर दिया गया है। पटना में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना हाजीपुर-पटना महात्मा गांधी सेतु पथ में पासवान चौक से सौ से दो सौ गज की दूरी पर एनएच के पश्चिम साइड बसंत विहार लाइन होटल में हुई। वारदात के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और गांधी सेतु को जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।

गुरुवार की रात करीब होटल संचालक हाजीपुर छोटी युसुफपुर निवासी विवेक कुमार उर्फ पेंटर अपने काउंटर पर बैठे थे। इसी दौरान सफेद रंग की अपाची बाइक से दो युवक उतरे। एक बाइक के निकट ही खड़ा रह गया। दूसरा काउंटर की ओर बढ़ रहा था। दोनों ही सफेद गमछा से सिर व चेहरा बांध रखा था। होटल संचालक व कर्मचारी ने कस्टमर समझ कर ध्यान नहीं दिया। काउंटर के करीब ही आगरा में पोस्टेड एयरफोर्स में अफसर स्थानीय थाना औद्योगिक क्षेत्र पटेलनगर निवासी संजय कुमार व उनके थार जीप का ड्राइवर हाजीपुर सुल्तानपुर गांव निवासी योगेंद्र राय का 35 वर्षीय पुत्र लाला राय खड़े थे। वे अपने ड्राइवर के साथ पूरे परिवार का खाना होटल से लाने पहुंचे थे।

कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही काउंटर से कुछ दूरी पर आकर रूक गए नकाबपोश युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक साथ कम से कम चार गोलियां लगते होटल संचालक विवेक उर्फ पेंटर काउंटर केबिन में लुढक गए। निशाना मिस करने से एक गोली एयरफोर्सकर्मी संजय के ड्राईवर लाला राय के सीने में लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, एसडीपीओ राघव दयाल, प्रशिक्षु एसपी व औद्योगिक, गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी व एसडीपीओ ने वहां होटल स्टाफ से वारदात की जानकारी ली। गोली चलते ही होटल में अफरातफरी मच गई थी। कस्टमर्स अपना वाहन छोडकर भाग निकले थे। पुलिस के पहुंचने पर अपने वाहन लेकर ग्राहक निकल भागे। पुलिस ने मृत ड्राइवर की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे को लेकर महात्मा गांधी सेतु पथ जाम हो गया था।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024