सिवान जंक्शन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा जाड़े एवं कोहरे के मौसम को ध्यान में रखकर संरक्षित रेल परिवहन एवं यात्रियों की सुरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने मंडलीय अधिकारियों समेत बुधवार को कप्तानगंज-थावे-सिवान रेल खंड एवं इस रेल खंड में पड़ने वाले स्टेशनों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी निरीक्षण विशेष गाड़ी से थावे से सिवान लौटते हुए सिवान जंक्शन के निकट पड़ने वाले सिसवन ढाला समपार फाटक पर प्रस्तावित लो हाइट सब वे अंडर पास बनाने की कार्ययोजना का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया। इसके उपरांत वे जंक्शन पहुंचे और स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल,जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, डीसीआई विशाल कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।