पचरुखी में दवा दुकानदार को मारी गोली, पटना रेफर

0
mari goli

परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार पर एक दवा दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की संघ्या साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है. घायल सोनापिपर निवासी नागमणि सिंह पिता संपूर्णानंद सिंह है. जो कि गम्हरिया बाजार पर मेडिकल स्टोर चलाते है. शुक्रवार की शाम अपनी दुकान पर बैठे थे.तभी बगल के गांव बरियारपुर के निवासी गोविंदा सिंह पिता लालबाबु सिंह आये और नागमणि से बात करने लगे. उसके बाद तुरन्त बंदूक निकाल कर मुंह में गोली मार दी. जिससे दवा दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इधर लॉक डाउन की वजह से दवा की दुकान छोड़कर पूरा बाजार बंद था. जिसका फायदा उठाते हुए अपराधी आराम घटना का अंजाम देकर आराम से भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही पचरुखी थानाध्यक्ष रितेश मंडल दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घायल दवा दुकानदार को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने घायल की गम्भीर स्थिती देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के अनुसार सारा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. काफी दिनों से यह विवाद कोर्ट में चल रहा था. कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट के आदेश पर विवादित मकान में प्रशासन द्वारा लालबाबु सिंह का कब्जा दिलवाया गया था. उसके बाद से ही दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गए थे.जिससे मौका पाकर अराधियों ने घटना का अंजाम दिया.