कोरोना संदिग्ध मरीज के ससुराल आने से, गांव के लोगों में दहशत

0
COVID19

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन प्रखंड के एक गांव में करोना संदिग्ध के आने की खबर पर गांव के लोगों में दहशत फैला हुवा है। रघुनाथ पुर प्रखंड क्षेत्र के पॉजवार के एक व्यक्ति जो हाल ही के दीनों में अरब देश से लौटा था जिसे उसके पुरा परिवार सहित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।बताया जाता है की करोना संदिग्ध का नैनीहाल और ससुराल दोनो सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव में है जिसे स्थानिये ग्रामीणों का शक है की करोना संदिग्ध अपनी पत्नी सहित ससुराल भी आया था। जिसको लेकर प्रखंड के अधिकारी सहित प्रशासन दो बार उसके सासुराल वालों से पूछ ताछ कर चुकी है जीसमे सासुराल वालों का कहना है की संदिग्ध याहां आया ही नहीं है।ससुराल वालों ने बताया की करोना संदिग्ध की शादी 7 दिसम्बर 2017 को मेरे घर हुई थी।पर शादी के बाद अब तक वो याहां आया ही नहीं है।भले ही ससुराल वाले संदिग्ध को आने से इन्कार कर रहे है लेकिन पूर्व में समाचार पत्रों के माध्यम से कोरोना के बारे में मिल रही जानकारी से लोग भय तो था ही लेकिन बीते कुछ दिन के अंदर रघुनाथपुर के पॉजवार गांव में लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना और सिसवन प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में करोना संदिग्ध की ससुराल आने की खबर होने पर लोग और अधिक भयभीत हो गए हैं।इधर सिसवन प्रशासन ससुराल वालों से पूछ ताछ में जुटी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali