वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,पुलिस ने किया शव बरामद

0

मृतक मुखराम सिंह को सुबह में कोर्ट के बहाना लाया गया था सीवान

पुलिस ने दी थी परिजनों को सुचना

परवेज़ अख्तर/सीवान:- नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढ़ाला के समीप डा. असलम केक्लीनिक के ठीक सामने पुलिस ने एक 72 वर्षीय वृद्ध शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया। पुलिस ने उसके पॉकेट से बरामद कागजात के आधार पर उसकी पहचान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी नागेश्वर कुंअर के पुत्र मुखराम सिंह (72वर्ष ) के रूप में की है तथा इसकी सूचना परिजनों को दे दी। roti mahilaसूचना पाकर पहुचें परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों का कहना है कि मेरे ही गांव के राजबहादुर सिंह, मिथिलेश उर्फ मुकुल सिंह, राकेश सिंह एवं रंजन सिंह का मृतक के पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद एवं अन्य मामले में न्यायालय में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे सुलहनामा लगाने के लिए लाए और एक सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या कर उसके शव को फेंक दिया।मृतक के पुत्र देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के राजबहादुर सिंह, मिथिलेश उर्फ मुकुल सिंह से 2016 से भूमि विवाद एवं अन्य मामला कोर्ट में विचाराधीन है।इसकी सुलहनामा के लिए उन लोगों द्वारा हमेशा दबाव बनाया जाता था और मुकदमा नहीं उठाने पर हत्या कर शव फेंक दिए जाने की धमकी बरामद दी जाती थी।siwan me htyaयहां तक कि मृतक की पोती रिमझिम का तिलक 22 मई को तथा बरात 29 मई को है। वह लोग धमकी देते थे कि अगर मुकदमा नहीं उठाओगे तो रिमझिम की शादी नहीं होने देंगे। परिजनों का कहना है कि शादी में बाधा नहीं पहुंचने के चलते हम सभी सुलहनामा पर राजी हो गए और पुलिस द्वारा हमलोगों से यह कह कर सूचना दी गई कि मुखराम सिंह की हृदयगति रुकने से उसकी मौत सिसवन ढ़ाला के समीप डॉ. असलम के क्लीनिक के सामने हो गई है।पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल लाई।खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी की सुचना नही है।परिजन सदर अस्पताल में दहाड़ मार बिलख रहे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali