भगवानपुर हाट में पंचायती के दौरान हीं दो पक्षों में मारपीट, सात घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना के सहसरांव पंचायत के दिलसाधपुर गांव में भूमि विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती हो रही थी. तभी दोनों पक्ष आपस में मारपीट शुरू कर दिए. जिसमें दोनों तरफ से सात लोग घायल हो गए. जिसमें एक पक्ष से कामख्या सिंह, अमित कुमार, नवनीत कुमार जबकि दूसरे पक्ष से युवराज सिंह, कवलेश सिंह, जयकिशोर सिंह व विनय कुमार सिंह शामिल हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

सभी घायलों का इलाज भगवानपुर हाट सीएचसी में किया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में चार धुर जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए गांव के लोगों द्वारा बैठक की गई थी. तभी किसी बात को लेकर दोनों पक्ष से लाठी डंडा व फरसा आपस में चलने लगा. सभी पंच अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए. खबर प्रेसित होने तक दोनों पक्षों से पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया था.