पॉलिथीन जांच के दौरान पांच दुकानदारों पर 2300 का जुर्माना, राहगीरों ने की झड़प

0
polithin janch

परवेज अख्तर/सिवान : शहर में पॉलीथिन बैन को लेकर नगर परिषद द्वारा बुधवार की शाम जेपी चौका से श्रीनगर तक दुकानों व राहगीर की धरपकड़ कर उनके हाथों में कौन सा थैला है इसकी जांच की गई। जहां दुकानों में अंदर पड़ताल की जा रही थी, वहीं बाहर लोगों के हाथों में मौजूद थैलों की जांच की गई। पॉलीथिन बैन के बाद भी प्रयोग कर रहे 17 लोगों व पांच दुकानों पर 2300 रुपए का जुर्माना किया गया। जुर्माना वसूल ने के दौरान श्रीनगर में कुछ राहगीरों से नप के कर्मी से झड़प हो गई। हालांकि मुफस्सिल थाना के पदाधिकारियों ने मामले को शांत कर दिया। नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार ने बताया कि पांच दुकानों व 17 राहगीरों की जांच हुई। जिसमें 2300 जुर्माना वसूल गया। वहीं श्रीनगर में जुर्माना वसूल के दौरान नप के कर्मी से कुछ राहगीरों से झड़प भी हो गई पुलिस की मदद से मामला शांत कराया गया। डीएम के आदेश पर लोगों को जागरूकता किया गया। उन्होंने दुकानदारों व ग्राहकों से पुन: अपील किया कि प्लास्टिक की थैली में कपड़ा हो या कोई भी सामान नहीं लें। अन्यथा नगर परिषद कार्रवाई को बाध्य होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM