परवेज अख्तर/सिवान: जिले केछपरा-सीवान रेलखंड पर कमसड़ा व लीला साह के पोखरा के समीप पोल नम्बर 366/5 के पास अज्ञात ट्रेन से कटकर एक 55 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनो गांव के बीच मे ट्रेन से कट कर युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.
विज्ञापन
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद दरौंदा आरपीएफ के हवलदार जावेद अख्तर ने मामले की जानकारी लिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया गया. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.