नौतन में बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, परिजनों का रोकर बुरा हाल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया गांव में बाइक की टक्कर लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई.  बतादें कि उक्त गांव में होली के दिन ग्रामीणों द्वारा फगुआ गाया जा रहा था. जिसमें उक्त गांव निवासी रामदेव खरवार के पुत्र विन्ध्याचल खरवार ढोलक बजा रहे थे. उन्हें अचानक लघुशंका लगी, तो ढोलक किसी दूसरे व्यक्ति को देकर लघुशंका करने के लिए सड़क पार करने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने आकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से वे बहुत दूर जाकर गिरे, जिससे उनका सिर फट गया तथा नाक व मुंह से खून आने लगा. अफरा-तफरी में ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मैरवा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने उक्त बाइक सवार दो युवकों को पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही नौतन पुलिस ने पहुंचकर बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया. वहीं इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.