बिजली कंपनी के लाइनमैन बिना सेफ्टी के करते हैं कार्य

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली कंपनी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। बिजलीकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करते नजर आते हैं। ठेका कंपनियां भी बिजली सुधार कार्यों में सुरक्षा की अनदेखी करती हैं। जिससे हाल फिलहाल शेखपुरा में बिना सेफ्टी के कार्य कर मिस्त्री हाई टेंशन की चपेट में आने से झुलस गया था। वहीं आये दिन बिजली के तार टूटते रहते हैं और बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली मिस्त्री खंभों पर चढ़ जाते हैं। उनका कहना है कि बिजली बंद कर सुधार कार्य किया जाता है। लेकिन 30 से 40 फीट ऊंचाई पर चढ़कर काम करते समय न तो उनके सिर पर टोपी होती है और न ही हाथों में दस्ताने व सेफ्टी बेल्ट के अन्य उपकरण। इससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। कंपनी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुरक्षा उपकरण है जरूरी

स्थानीय लाइनमैन का कहना है कि सुरक्षा के लिए विभाग से जूता, हेलमेट, दस्ताने व अन्य कोई सामग्री नहीं मिली है। फिर भी कही फाल्ट को सुधारने पहुंचते हैं और खम्भे पर चढ़ कर कार्य भी करते हैं। गर्मी के मौसम में कही फाल्ट होता है तो गर्म लोहे के खम्भे पर चढ़ कर कार्य करना पड़ता है। इस सन्दर्भ में बिजली कंपनी के जेई रंजीत कुमार देव ने कहा कि शीघ्र ही सेफ्टी सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]