जिला परिषद कार्यालय परिसर में शराब की खाली बोतल बरामद, पुलिस बोरी भरकर बोतल ले गई थाना

0

पटना: जहानाबाद के जिला परिषद कार्यालय परिसर में से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा। बता दें कि सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात को ही नगर थाने की पुलिस ने परिषद के कार्यालय परिसर में बोतल चुनो ऑपरेशन चलाया और कई सारी शराब की बोतलें बरामद की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और शराब की खोजबीन करने निकल गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद सर्च के दौरान मिले गुरुवार की रात कार्यालय परिसर से एक-एक कर शराब की सभी खाली बोतलों को चुनकर बोरी में भरकर पुलिस थाने ले गई। परिसर में अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थीं। इस पूरे प्रकरण से जहानाबाद पुलिस और जिला परिषद कार्यालय आने-जाने वाले सभी सदस्य भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।

बता दें कि बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी शराब मिल रहा। सरकारी स्थलों पर शराब की खाली बोतल पड़ी मिलती। पुलिस लगातार इसे लेकर सतर्क है। शराब तस्कर फिर भी कोई मौका नहीं छोड़ते और कैसे भी बिहार में शराब की तस्करी करते। वहीं यहां भी वीडियो होने के बाद पुलिस ने सर्च किया और शराब की बोतल से भरी बोरी लेकर थाना पहुंची।