पुलिस-अपराधियों में मुठभेड़, चली गोलियों….एनकाउंटर में मर्डर केस के तीन आरोपी गिरफ्तार

0

पटना: मुजफ्फरपुर शहर के बीबी कॉलेजिएट के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग जिसमें एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे पैर में गोली लगी है. मौके से कुल दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. एक की गिरफ्तारी पहले ही हो गयी थी. उसी की निशान देही पर टाउन इंस्पेक्टर अनिल कुमार फोर्स लेकर बीबी कॉलेजिएट में अन्य दो को पकड़ने गए थे लेकिन, पुलिस को देखते ही सामने से फायरिंग शुरू कर दी गयी. आत्मरक्षार्थ पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई जिसमें एक अपराधी घायल हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने मौके से हथियार और बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शहर के एक व्यवसायी पुत्र राहुल कुमार, जहानाबाद घोषी के सुमित और भिखनपुरा के विश्वजीत के रूप में हुई है. सुमित के पैर में गोली लगी है. वह वर्तमान में किराए के मकान में अमगोला में रहता है. उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से SKMCH भेजा जाएगा. SSP जयंतकांत ने बताया कि ये तीनों अपराधी व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया के मर्डर में संलिप्त थे। उनकी हत्या व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता में हुई थी।

मुजफ्फरपुर में देर रात खूब गोलियां चली है। बताया जा रहा कि पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें धांय धांय गोलियां चली है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के चर्चित जर्दा व्यवसाई गोविंद ड्रोलिया हत्या मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर हत्या मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए मशक्कत की।

वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शूटर को दबोचा है। बता दें कि झड़प के दौरान एक अपराधी को गोली भी लगी है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बीबी कॉलेजिएट के आसपास घटी है। गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहशत में था। वहीं पुलिस ने अपराधियों को दबोचते हुए मामले का खुलासा किया है और पूछताछ के बाद बाकी कड़ियों पर से पर्दा उठाएगी।