जिले में महिला सशक्तिकरण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने आयोजित किए कार्यक्रम

0
mahila hadtal

परवेज अख्तर/सिवान : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शहर से लेकर गांव तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इसी क्रम में अखिल भारतीय प्रगतिशिल महिला एसोसिएशन (ऐपवा),अइसा व इंनौस के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर में मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व एपवा जिलाध्यक्ष मालती राम, सचिव सोहिला गुप्ता, सुजीत कुशवाहा व विकास यादव ने संयुक्त रूप से किया। सभा को संबोधित करते हुए सोहिला गुप्ता व मालती राम ने संयुक्त रूप से कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं को उनका पूरा हक मिलना चाहिए इसकी गारंटी सरकार और समाज दोनों को देनी होगी। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण जरूर मिला है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनका भी अधिकार घर की चहारदीवारी में कैद होकर रह जाती है। उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना में मारे गए जवानों की लाश पर मोदी जी राजनीति कर रहे हैं लेकिन असली पीड़ा तो मारेगा जवानों की विधवा ही महसूस कर रहीं है। उन्होंने कहा कि युद्ध अपने आप में एक समस्या है और इस समस्या का कोई भी हल नहीं है। मार्च में जयशंकर पंडित, जिला पार्षद उपेंद्र प्रसाद गौड़, रंजीता कौर, रमेश प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल थीं। वहीं दूसरी ओर राजद नेता हिना शहाब ने कहाकि समाज में नारी के स्तर को उठाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला दिवस पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

शहर के दंत चिकित्सक डॉ. मुमताज ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन अपने डेंटल क्लीनिक पर किया। इस दौरान करीब सौ महिलाओं की निशुल्क दांत जांच की गई। साथ ही उन्हें उचित परामर्श के साथ दवा का वितरण किया गया। मौके पर सोनम कुमारी, अर्चना देव, नीलू कुमारी, गीता देवी, गुड़िया देवी,निक्की, खुशबू, गोल्डी, राबिया खातून, आशियाना आदि महिलाओं ने दंत संबंधी बीमारियों का इलाज कराने के बाद कहा कि यह हमारा दिन है।