लोकनायक के आदर्शों का अनुकरण सबको करना चाहिए: सेनानी

0
lok nayak jyanti

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय में शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान डीएम रंजिता व एडीएम विधुभूषण चौधरी सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा लोकतंत्र सेनानी परिषद के अध्यक्ष जनकदेव तिवारी, सचिव महात्मा भाई, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, निकेश चंद्र तिवारी, लालबाबू प्रसाद, नंदलाल राम, कुणाल आनंद, अभय कुमार उपाध्याय, जयनाथ ठाकुर, सुशील गुप्ता, अनवर सिवानी, असरफ अंसारी, राजद के पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, हरिशंकर यादव, सत्यदेव सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, प्रो. महमूद हसन, सुरेंद्र पांडेय,उमेश कुमार, वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष जयराम यादव, सुनील श्रीवस्तव, दयाशंकर तिवारी, रामाकांत चौधरी, लालबाबू सिंह, जयनारायण सिंह पटेल, प्रभूनाथ सिंह, श्रीभगवान यादव,इमाम साह, मदन सिंह, सुलेमान अंसारी, लोजपा अध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव मुजफ्फर इमाम, पूर्व प्रमुख महादेव पासवान सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जेपी के बनाए गए रास्ते पर सबको चलना चाहिए

जयप्रकाश जयंती के अवसर पर लोकतंत्र सेनानी परिषद ने सुबह नौ बजे गांधी मैदान स्थित गांधी स्मारक पर मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद जेपी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोहिया कुटी शास्त्री नगर में परिचर्चा में सेनानियों ने अपनी बात रखी। इस दौरान जिलाध्यक्ष जनकदेव तिवारी ने कहा कि जेपी के बनाए गए राह पर सबको चलना चाहिए। सचिव महात्मा भाई ने कहा कि जेपी की परिदर्शनिक कल्पना आज तक सफलभूत नहीं हुई। अन्य सेनानियों का कहा कि कई सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने जेपी के बनाए गए रास्ते पर चलने का काम नहीं किया। मौके पर सेनानी परिषद के कई सदस्य सहित अन्य लोग शामिल थे।

जेपी जयंती पर भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का लिया संकल्प

संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती गुरुवार को मैरवा नगर धर्मशाला में मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता हरिशंकर प्रसाद ने की। जेपी सेनानी के प्रखंड संयोजक धीरेंद्र पांडेय कहा कि हमें जेपी के सपनों को साकार करने की जरूरत है। संपूर्ण क्रांति को सफल बनाने और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेकर हम जेपी के सपनों को साकार कर सकते हैं। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस जयंती समारोह में शामिल हैदर अली, शमशुल हक, ओमप्रकाश मल्ल, राघवेंद्र प्रसाद, कंचन सिंह, मनन यादव, बसंत प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर आपसे पटेल समेत कई लोगों ने जेपी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।