चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे कार्यपालक सहायक, विभिन्न कार्यालयों में रहा कार्य ठप

0
hartal

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सभी कार्यपालक सहायक अपनी मांगों को लेकर आज चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे. जिससे जिले में सभी जान स्वये बाधित रही. हडताल पर रहे कार्यपालक सहायकों में गुरुवार को विभागों के प्रति काफी रोष देखने को मिला. सभी कार्यपालक सहायक विभाग द्वारासहायकों को तोड़ने के लिए अपनाएं जा रहे हथकंडा पर नाराजगी जाहिर की. जिलाध्यक्ष वरुण कुमार रजक के द्वारा बताया गया कि 4 दिन से हमलोग अपने मांगो के लिए हड़ताल पर है और सरकार हमारी मांगों को नहीं मान रही है. जब तक हम सभी की मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हडताल पर डटे रहेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला संयोजक विवेक राही ने कहा कि पूरे बिहार में 30000 से ज्यादा कार्यपालक सहायक है. फिर भी सरकार हम सभी कार्यपालक सहायकों की मांगों को नहीं मान रही है. अगर हमारी मांगे सरकार नहीं मानेगी तो हम सब आमरण अनसन पर बैठेंगे. मौके पर महिला कार्यपालक सहायक इफ्फत जहां, महिला कार्यपालक सहायक सपना कुमारी, सानिया कुमारी, गुड़िया कुमारी, रेणु गुप्ता, रूबी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रफत जहाँ, पूजा कुमारी, गीता कुमारी, अंशु बाला, अमृत बाला, निशा कुमारी, सुजाता कुमारी, अंजली कुमारी, सुनेहा कुमारी, रूबी कुशवाहा, अर्चना कुमारी, पुष्पा कुमारी, सरिता देवी सहित सैकड़ो कार्यपालक सहायक मौजूद थे. इधर दरौली विधायक ने कार्यपालक सहायक का मुद्दा सदन में उठाया.