ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि में विस्तार

0
train

परवेज अख्तर/सिवान : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 मार्च से 30 अप्रैल तथा 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 मार्च से 01 मई तक किया जाएगा। जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी ग्वालियर से 12.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते मैरवा से 04.33 बजे, सिवान से 04.55 बजे, दारौंधा से 05.03 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते बरौनी 12.50 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी बरौनी से 18.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते सिवान से 01.45 बजे, मैरवा से 02.03 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते ग्वालियर 20.35 बजे पहुंचेगी। बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। निरस्तीकरण में दरभंगा से 19 फरवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। अमृतसर से 21 फरवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali