छपरा में मुखिया से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जातिसूचक कहकर किया मारपीट

0

छपरा: जिले के गड़खा प्रखंड के बाजितपुर पंचायत क्षेत्र के ग्राम सैकी में देवी स्थान के समीप मनरेगा योजना द्वारा सड़क निर्माण में मिट्टीकरण का कार्य किया जा रहा है।मुखिया संपत राम राही द्वारा यह काम शुरू किया गया है।जिससे दबंगों ने रंगदारी मांगी है।इस मामले में मुखिया ने गड़खा थाने में केवानी गांव निवासी मनोज कुमार शर्मा,रौशन शर्मा,गुलशन शर्मा,संतोष कुमार सिंह,सोनू कुमार और सचिन कुमार आदि छः लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।मुखिया के अनुसार सैकी गांव में मनरेगा योजना लागत से मिट्टी भराई करके सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।शनिवार को मजदूर द्वारा कार्य किया जा रहा था।इसी दरम्यान छः आरोपितों ने काम रोक दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मजदूरों से कहा कि मुखिया को आने के बाद ही काम करने दिया जाएगा।जिसकी सूचना मुखिया संपत राम राही को मिली।मुखिया को कार्य स्थल पर पहुंचते ही आरोपितों ने कहा कि योजना का काम हम कराएंगे,अन्यथा कार्य नही होने देंगे।मुखिया ने आपत्ति जताई तो जातिसूचक शब्द बोलकर मारपीट करने लगे।इसमें मुखिया का चश्मा टूट गया।हल्की चोटे भी आई है।आरोपितों ने मुखिया की जेब में 12 सौ रूपये भी छीन लिए।

वहा मौजूद मजदूरों ने मुखिया को बचाया।जाते जाते आरोपितों ने धमकी दी कि अभी तो सिर्फ मार ही लगी है,जब तब कमीशन नही दोगे,कोई काम करने नहीं देंगे।तुम्हारे साथ साथ परिवारवालों को भी जान से हाथ धोना पड़ेगा।इस घटना से मुखिया काफी भयभीत एव सदमे में हैं।इस मामले में थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।