महाराजगंज नगर पंचायत चुनाव में सुविधा नदारद

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत में सुविधाएं नदारद है। महाराजगंज नगर पंचायत बनने के बाद भी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में लोग विभिन्न समस्या से जूझ रहे हैं। सभी वार्डों में सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है। मोहल्ले में नाले का सफाई नहीं होने नाले का पानी सड़क पर बहता रहता है। इस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही जगह-जगह गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। जानकारी के अनुसार शहर के चेतना पुरानी, बैंक चौक सहित अनेक मोहल्ले में नाले के पानी जमा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसके अलावा कई मोहल्ले में पीसीसी सड़क तक नहीं बना है। वार्ड संख्या में 13, 14 में लगता ही नहीं है कि यहां विकास हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ बहुत से लाभुकों को नहीं मिल पाया है। साथ ही मोहल्ले में नियमित सफाई नहीं होने से जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ रहता है। साथ ही वार्ड अधिकांश लोगों को शौचालय का लाभ नहीं पाया है। इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करने के बावजूद आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here