पंचायतों में किसान चौपाल लगा किसानों को दी गई उन्नत खेती की जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर व दारौंदा प्रखंड में सोमवार को किसान चौपाल आयोजित कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को खरीफ फसल की जानकारी दी गई। इस दौरान जीरो टिलेज से धान की बोआई करने, पराली जलाने से होने वाले नुकसान, सूक्ष्म सिंचाई विधि समेत अन्य बातों की जानकारी गई। इस दौरान कृषि के लिए विभिन्न मदों में मिलने वाले अनुदान एवं योजनाओं से अवगत कराते हुए किसानों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर के दो पंचायत कुशहरा एवं चकरी में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना वर्तमान में किसानों का मूल मंत्र होना चाहिए। उन्होंने जीरो टिलेज खेती को बढ़ावा देने हेतु इसके प्रयोग पर अधिक से अधिक जोर देने को कहा।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेती किसानी से पीड़ित परिवार की दशा को दिखाते हुए कलाकारों ने उपस्थित लोगों के बीच प्रेरक संदेश छोड़ने का कार्य किया। इस दौरान कलाकार रेखा यादव, अमित कुमार, शबाना खातून, खुशबू कुमारी, बीके यादव, अरविंद यादव, चंदन कुमार, रवि यादव ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया। चौपाल के बीच किसान सलाहकार नवीन पांडेय द्वारा किसानों के मूलभूत समस्याओं पर प्रश्नोत्तरी काल भी चलाया गया। इसमें किसानों द्वारा सिंचाई तथा जैविक खेती पर जवाब तलब किए गए। मौके पर पूर्व उप प्रमुख दिलीप भगत, मुखिया पति अवधेश शर्मा, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी दुष्यंत सिंह, पवन कुमार, मुन्ना कुमार, किसान सलाहकार कार्तिक देव, काशी राम, बाबू कुंवर, अमित कुमार, धर्मात्मा मित्र आदि किसान उपस्थित थे।

वहीं दारौंदा प्रखंड के सिरसाव पंचायत के पिपरा एवं कोड़ारी कला पंचायत के डुमरी गांव में कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता के नेतृत्व में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए एटीएम शरद कुमार ने कृषि पर मिलने वाले अनुदान एवं योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक का भी आयोजन कर कृषि कार्यों तथा उसके समस्या व निदान पर जीवंत मंचन दिखाया गया। पटना से आई नाटक मंडली ने मिट्टी जांच, सिंचाई योजना, पराली प्रबंधन, पीएम किसान योजना, बीज उपयोग पर प्रकाश डालते हुए भव्य मंचन किया। इस मौके संजय चौरसिया, किसान सलाहकार-संजय कुमार सिंह, किसान राजीव कुमार भारती, अनमोल कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार साह, मुन्ना साह, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024