एफसीआई को मिला 1965 एमटी क्षमता वाला गोदाम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना काल में गरीब वर्ग को खाद्यान्न की कमी न हो इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चलाई गई है. इसके तहत राशन कार्ड वालों के साथ बिना राशन कार्ड वाले गरीब लाभुकों को खाद्यान्न की व्यवस्था कराई जा रही है. इसके चलते खाद्यान्न भारी मात्रा में आ रहा है. जिले में गोदाम की कमी के चलते खाद्यान्न को रखने में परेशानी हो रही थी. इस बीच भारतीय खाद्य निगम ने बिहार राज्य भंडार निगम द्वारा दारौंदा प्रखंड के कोल्हुआं गांव स्थित नवनिर्मित गोदाम को किराये पर लेकर शनिवार से खाद्यान्न रखना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह गोदाम बनकर तैयार था. जिसका उद्घाटन विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह व प्रबंधक मानवेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया. प्रबंधन ने बताया कि इस गोदाम की क्षमता 1965 एमटी है. इस प्रकार से खाद्यान्न को सुरक्षित भंडारण करने में परेशानी नहीं होगी. मौके पर अरुण कुमार जयसवाल, मनीष कुमार सिंह, गोदाम मालिक कुणाल कुमार मिश्रा, सत्यदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.