सिवान के बड़हरिया पुलिस पर हमला करने के आरोप में 35 नामजद व 115 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

  • पुलिस टीम पर हमला करने वाले भेजे गए 8 लोग जेल
  • पुलिस पर पथराव के बाद माधोपुर मीरा छपरा में पसरा सन्नाटा

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीरा छपरा (कसाई टोला) में शुक्रवार की रात पुलिस वाहन पर हमला करने के मामले में पीएसआइ दुर्गा कुमारी के आवेदन पर थाने में 35 नामजद तथा 115 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।इसमें पुलिस एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।गिरफ्तार लोगों में माधोपुर मीरा छपरा निवासीअब्दुल मन्नान,मो.हनान, अजीमा खातून,मो.अजीम उल्लाह,रजाउद्दीन,सोहराब आलम,सलाउद्दीन,जलालुद्दीन कुरैशी शामिल हैं।पीएसआइ ने आरोप लगाया है कि वह पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात गश्त पर थी तभी बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर माधोपुर मीरा छपरा के समीप एक संदिग्ध अवस्था में पिकअप दिखाई दिया। पिकअप पर पशु व शराब होने की आशंका होने पर उसका पीछा की तो दर्जनों शरारती तत्व ईंट-पत्थर से पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिए। इस दौरान शरारती तत्वों ने चालक अरविंद कुमार की गाड़ी से खींचकर मारपीट कर घायल कर दिया तथा पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बाद में चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चालक का इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 115 अज्ञात तथा 35 नामजद प्राथमिकी कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।यहां बताते चलें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मीरा छपरा गांव में शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया।इस घटना में पीएसआइ दुर्गा कुमारी तथा चालक अरविंद कुमार घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पीएसआइ को हल्की चोट होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर भेज दिया गया जबकि चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर ली है। वहीं गिरफ्तारी से डर से लोग घर छोड़कर फरार हैं। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024