गुठनी में अधेड़ हत्या मामले में दो नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0
  • गेहूं के खेत से बाइक, हेलमेट व हत्या में प्रयुक्त कांटेदार तार से लपेटा हुआ डंडा बरामद
  • बकुलारी गांव का रंगबाज त्रिपुरारी दुबे गिरफ्तार

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
गुठनी थाना क्षेत्र के बकुलारी गांव में 15 मार्च की रात बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी थी तथा उसकी बाइक,हेलमेट, मोबाइल व कुछ रुपये लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में मृतक बकुलारी निवासी कृष्णमुरारी प्रसाद की पत्नी मंजू देवी के बयान पर गुरुवार की शाम थाने में दो नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। इस मामले में पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर ली है तथा उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर स्थित रामपति चौधरी की गेहूं की खेत से बाइक व हेलमेट बरामद की है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडा ( कांटेदार तार लपेटा हुआ) बरामद किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बकुलारी निवासी त्रिपुरारी दुबे के रूप में हुई है।आवेदन में मृतक कृष्ण मुरारी प्रसाद की पत्नी मंजू देवी ने आरोप लगाया है कि पूर्व के विवाद को ले गांव के ही त्रिपुरारी दुबे व चमन दुबे उर्फ आदर्श कुमार ने दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मेरे पति को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी तथा उनकी बाइक, हेलेमट, मोबाइल व कुछ रुपये छीन लिए। इस संंबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर दो नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इस मामले में एक आरोपित बकुलारी निवासी त्रिपुरारी दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर गेहूं की खेत से मृतक की बाइक, हेलमेट तथा हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कृष्ण मुरारी प्रसाद एवं आरोपितों से पूर्व से विवाद चल रहा था। 15 मार्च की सुबह दोनों के बीच गाली गलौज भी हुई थी। इसको लेकर आरोपितों ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here