चौकीदार से मारपीट तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

गश्ती के दौरान क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था चौकीदार

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर गांव निवासी एवं दरौंदा थाने में चौकीदार पद पर नियुक्त सरयुग मांझी पिता राजेंद्र मांझी ने गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने दर्ज कराए गए प्राथमिकी में चौकीदार सरयूग मांझी ने कहा है कि गुरुवार 19 दिसंबर संध्या प्रतिदिन की भांति गस्ती के लिए निकले थे. गस्ती करते-करते रुकुन्दीपुर के टोला झीझीया के समीप 7:15 पर पहुंचा. मुझे गश्ती करते हुए देख गांव के ही कैलाश चौधरी चौधरी उनके साथ गाली-गलौज करते हुए यह कहने लगे कि शराब पता करने के लिए आए हो. उनका जवाब देते हुए मैंने कहा कि मेरा ड्यूटी है और मैं अपने ड्यूटी का फर्ज अदा करने आया हूं. इतने में कैलाश चौधरी, दीपक कुमार चौधरी, गीता देवी मुझे घेर लिए और हाथापाई करने लगे. इस दौरान मेरे बड़े भाई अर्जुन सिंह हो-हल्ला सुनकर बीच-बचाव करने आये. तभी दीपक चौधरी अपने हाथ में धारदार फसुली से जान से मारने की नियत से मेरे भाई के ललाट पर वार कर दिया. जिससे मेरे भाई का ललाट फट गया. उनलोगों ने मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार के दिए हुए आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 286/19 दर्ज कर आरोपितों पर कार्रवाई करना शुरू कर दी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali