परवेज अख्तर/सिवान :- शनिवार को सिसवन थाना में सिसवन व्यापार मंडल अध्यक्ष सह भीखपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने गांव के ही राजकिशोर सिंह, संजय सिंह,राजीव सिंह,मुन्ना सिंह ,सुरेंद्र सिंह पर रंगदारी मांगने को लेकर के प्राथमिकी दर्ज कराई है।आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने अपने दिए आवेदन मे कहा है कि 30 मई को जब मैं अपने जमीन पर बाउंड्री करवा रहा था।
तभी हथियारों से लैस होकर सभी लोग आए एवं गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुमको रात में ही हमलोग बोले थे कि पांच लाख रुपये दे देना तभी बाउंड्री करवाना और तुम बिना पैसा दिए ही बाउंड्री करवा रहे हो।अगर तुम पैसा नहीं दोगे तो तुम्हें गोली मार देंगे।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में पांच नामजद लोगों के खिलाफ के प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही हैं।