दरौंदा में चाकूबाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

घटना के 13 दिन बाद थाने में कराई गई प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव में हुई मारपीट तथा चाकूबाजी हमले मामले में बुधवार को घटना के तेरहवें दिन बाद दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मारपीट की इस मामले में थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह ने थाना कांड संख्या 267/19 में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 22 नवंबर की शाम पडोसी के यहां बरात में शामिल होने गए थे. यहाँ सोनू तिवारी मुझे बातचीत में उलझा दिया तथा उज्वल कुमार ने पीठ पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद जान मारने की नियत से गला दबाने लगे. चाकूबाजी मामले में घायल पीड़ित को इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए सीवान सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चाकू से हमला कर घायल कर देने की आवेदन प्राप्त हुई है. पीड़ित के दिए हुए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ जारी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali