दारौंदा में मारपीट व रुपए छीनने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

0
fir

✍️परवेज अख्तर/सीवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव में 16 फरवरी की रात तिलक समारोह में पंचायत समिति सदस्य मंटू प्रसाद को कुछ लोगों ने कट्टा के बट से मारपीट कर घायल कर दिया तथा 12 हजार रुपये छीन लिए थे। इस मामले में घायल सिरसांव निवासी केशव प्रसाद के पुत्र पंचायत समिति सदस्य मंटू प्रसाद ने थाने में चार नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने आरोप लगाया है कि 16 फरवरी को मेरे पट्टीदार के यहां तिलक आया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

मैं तिलक समारोह के दौरान अपने पट्टीदार के दरवाजे पर बैठा था तभी गांव के ही प्रदीप प्रसाद, रवि प्रसाद, धनंजय प्रसाद, विशाल प्रसाद चार-पांच अज्ञात बदमाशों के साथ पहुंचे तथा मुझे कट्टा के बट से मारकर घायल कर दिया तथा मेरे जेब से 12 हजार रुपये निकाल लिए तथा 88 हजार रुपये रंगदारी की मांग की। आरोपितों ने कहा कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे सरकारी काम नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।