सिवान में साईंपुर चाकूबाजी कांड में पांच नामजद

0
fir

दो गिरफ्तार अन्य के लिए छापेमारी जारी

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के साईंपुर चाकूबाजी कांड में पांच लोगों को नामजद किया गया है. चाकूबाजी मामले में संलिप्त दो आरापियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार की सुबह जेल भेज दिया गया. थानाघ्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि साईंपुर में गुरुवार की सुबह एक युवक को चाकू से गोद मौत के घाट उतार दिया गया था. मामले में गुरुवार की देर रात तक पुलिस की टीम साईंपुर में गश्त करती रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गांव छोड़ फरार हो गए हैं. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

बताते चलें कि मृत युवक अमन कुमार उर्फ गोलू सिंह के पिता अजय सिंह ने अपने पुत्र के हत्या मामले में गांव के ही पांच लोगों को नामित किया है. जिसमें सोनू कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह तीनों पिता राम प्रवेश सिंह एवं रामप्रवेश सिंह पिता ब्रम्हा सिंह, रामअयोध्या सिंह के पुत्र बबन कुमार सिंह शामिल है. पुलिस सोनू कुमार सिंह व रामप्रवेश सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दी. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.