सिवान में दिनदहाड़े युवक की गोलीमार हत्‍या, पांच नामदज

0

​परवेज अख्‍तर, सिवान न्यूज़:- हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुबछपरा में एक युवक की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े कर दी। मृतक आंदर थाना क्षेत्र गायघाट निवासी सुरेश यादव बताया जाता है। अपराधियों ने मृतक के सिर और गाल में दो गोलियां मारी हैं। घटना की जानकारी हुसैनगंज थाना के चौकीदार बाबूधन मांझी को जैसे ही मिली उसने आनन फानन में इसकी सूचना थाना को देते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्तपाल में भर्ती कराया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर थोड़ी ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव देख फफक फफक कर रोने लगे। सूचना मिलते ही नगर थाना और हुसैनगंज थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी। इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर पांच लोगों को नामजद किया गया है। वहीं सदर अस्पताल में पुलिस की गाड़ियों को देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे जिन्हें बाद में पुलिस ने अस्पताल परिसर से बाहर भेजा। मामले में मृतक के भाई अवधेश यादव ने नगर थाना की पुलिस को बताया कि सुरेश यादव अपने बेटे मंटू यादव एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र रफीपुर निवासी ग्रामीण राम पुकार यादव के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल श्रीनगर सिवान आया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

goli

 

यहां रिश्तेदारों से मुलाकात के बाद वह पुन: घर वापस जा रहा था। लौटने के क्रम में सुरेश ने उसके मोबाइल पर फोन कर बताया कि उसका पीछा दो बाइक पर सवार पांच लोग कर रहे हैं। बाइक पर आंदर थाना क्षेत्र दाहाबारी निवासी मुकेश यादव, क्रांति यादव, ओशिहर यादव, नागेंद्र यादव और आंदर थाना क्षेत्र पचबरवा निवासी तैयब मियां हाथ में पिस्टल लिए हुए हैं। कुछ मिनट बाद मेरे भाई सुरेश यादव ने पुन फोन किया कि उपरोक्त सभी व्यक्ति ने कुतुबछपरा में मुझे गोली मार दिया है और फरार हो गए हैं। अवधेश यादव ने बताया कि इन सभी से मेरे भाई का विवाद पिछले एक वर्ष से चल रहा था। एक वर्ष पूर्व मेरे भाई सुरेश यादव ने क्रांति यादव को 50 हजार रुपया उधार दिया था रुपये की मांग करने पर क्रांति आनाकानी कर रहा था और कुछ ही दिन पूर्व में बोला था की तुम्हारा हिसाब कर देते है। वहीं इस घटना के बाद मृतक का बेटा मंटू यादव डरा हुआ है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।​golikand