बीडीओ के जांच में नल-जल में मिली खामियां

0
nal jal

परवेज अख्तर/सीवान :- बिहार सरकार के महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना में शामिल नल-जल योजना में मिल रही शिकायतों पर प्रशासन गंभीर है। अनेक शिकायतों के आने पर गुरुवार को बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने करसर पंचायत के हरनाथपुर गांव के वार्ड 8 और 13 में जांच की। इस दौरान भारी गड़बड़ी मिली। वार्ड 13 में कहीं पर पाइप लाइन बिखरा था तो की पाइप मानक के अनुसार नहीं थे। टंकी के चैंबर आदि में भी गड़बड़ी पाई गई। पाइप लाइन कहीं डेढ तो कहीं दो फुट पर ही मिला। जबकि तीन फुट पर खुदाई करके डालने का प्रावधान है। वार्ड सदस्यों ने बताया पानी सप्लाई निरंतर चालू है। जबकि ग्रामीणो ने कहा कि हरिजन बस्ती में दर्जनो घरों में कई लोगों के यहां कनेक्शन ही नहीं है। वहीं मुस्लिम बस्ती के लोगों ने कहा कि उनके यहां टोटी भी नहीं लगा हुआ है। कई जगह पीसीसी तोड़े जाने की लोगों ने शिकायत की। गोंहरिया गांव के लोगों ने कई जगह पाइप फटने की शिकायत की। सारी शिकायतों की जांच करने के बाद बीडीओ ने संबंधित जेई को तुरंत सभी वार्ड के सदस्यों व ठेकेदारों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। मौके पर किसान सलाहकार नवीन पांडेय, जेई विधान केसरी, उप मुखिया अचछेलाल शर्मा, ललन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अम्बरीष ओझा व देवेन्द्र सिंह आदि थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali