फोकल शिक्षकों ने की आपदा बचाव के लिए मॉक ड्रिल

0
teacher training

परवेज अख्तर/जीरादेई-: स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में पिछले 21 जून से चल रहे तीन दिवसीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का समापन शनिवार को हो गया। कुल 9 संकुल संसाधन केंद्रों के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 148 शिक्षकों ने इन नौ दिनों में आपदा क्या, जोखिम क्या एवं उसे कम कैसे किया जाय की विस्तृत जानकारी दी गई।
आपदा के वक्त चुनौतियों से निपटने और सुरक्षा उपायों से भावी पीढ़ी कैसे रूबरू हो। इसको लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय ने मॉकड्रिल के माध्यम से फोकल शिक्षकों को हृदय गति को पुनः जीवित करने के तरीके, सीपीआर देने की तकनीक, हड्डियां टूटने के बाद और पूर्व चिकित्सा देने की तरकीबें, बिजली गिरने, आग लगना, घर गिरना, बाढ़, अत्यधिक गर्मी, सर्पदंश, डायरिया, मस्तिष्क ज्वर, भूकंप आने या बादल फटने पर बचाव व सुरक्षा से संबंधित बुनियादी जानकारी दिया।
वहीं प्रशिक्षक प्रकाश कुमार, जुनेद अली, मो बेलाल, प्रशिक्षिका गुड़िया कुमारी व रंजू कुमारी ने बताया कि यदि आपदा आएगी तो सबसे ज्यादा नुकसान विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को होगी। इस बावत विद्यालयों के शिक्षकों व बच्चों के लिए आपदा प्रबंधन की जानकारी अति महत्वपूर्ण है। फोकल शिक्षकों ने बड़े उत्साह के सुरक्षात्मक और बचाव से जुड़े तमाम पहलुओं को जीवन में आत्मसात कर अपने विद्यालयों के बच्चों को प्रशिक्षित करने का संकल्प लिया।
मौके पर अजय कुमार चौबे, बृजमोहन प्रसाद, विकास कुमार तिवारी, जय किशोर ठाकुर, रेणु कुमारी, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, रामजी कुमार यादव, राजेश कुमार चौधरी, तारकेश्वर यादव, चन्दा श्री, सुमन कुमारी, राजेश कुमार चौधरी, शम्भू प्रसाद कमलेश कुमार अमन, देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, माधुरी मिश्रा, सुमन कुमारी, मो मुस्ताक अंसारी, मंजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राज किशोर ठाकुर, रितेश कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, जय किशोर प्रसाद, मोहन राम, अजय कुमार ठाकुर, रणंजय प्रजापति, रामावती कुमारी, अशोक कुमार, कामेश्वर कानू, उपेंद्र कुमार राम, रीता यादव, प्रमोद कुमार, श्री राम सिंह, मोहसीन अली, मुन्ना कुमार, शुभांजली देवी, जिन्नत परवीन, प्रमोद कुमार साह, राकेश कुमार वर्मा, कुमारी सिंगारी, हरेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार साह, उमेश कुमार पंडित, जितेश कुमार सिंह, अली असगर, अजय कुमार पांडेय, युगल किशोर मिश्रा, श्रीराम विद्यार्थी विनोद कुमार यादव, उपेंद्र कुमार सिंह, राजेश राम, अनिता यादव, रिंकी सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

teacher in jiradei